न्यूज स्केल संवाददात
पत्थलगड़ा(चतरा): बाइक, गोल्ड चेन और वॉलेट लूटने वाले दो गिरफ्तार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हजारीबाग जिले के पेलावल ओपी क्षेत्र से दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सुचना मिली की पेलावल ओपी क्षेत्र में एक व्यक्ति से तीन लोग मारपीट कर बाइक व मोबाइल लूट रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस को पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसके साथ मारपीट कर तीन युवकों ने उसकी बाइक, मोबाईल और पर्स (वॉलेट) लूट कर भाग गए। पुलिस ने त्वरीत कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर ओपी क्षेत्र में छापेमारी कर दो लड़कों को पकड़ा और लूटे गए सामान को बरामद किया। पुलिस के अनुसार पूर्व में युवकों का अपराधिक इतिहास रहा है। छापेमारी में एक काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल जेएच02 एएच 7715, एक काले रंग का पर्स, एक लाल काले रंग का विवो कम्पनी का मोबाईल, एक सोने जैसा लॉकेट चेन जिसका वजन करीब पांच ग्राम बरामद किया गया। गिरफ्तार युवकों में पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र का सूरज कुमार चंद्रवंशी (19 वर्ष) पिता बंशी राम व दुसरा शिवपुरी कृष्ण गली निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटू (23 वर्ष) पिता विश्वनाथ प्रसाद शामिल है।