बलबल गरम कुंडा क्षेत्र में बन रहे हनुमान मंदिर की हो रही चर्चा

0
45

गिद्धौर (चतरा)। जिले के गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चतरा-हजारीबाग सीमा पर स्थित बलबल गरम कुंडा क्षेत्र स्थित मां बागेश्वरी मंदिर के पास बन रहे हनुमान मंदिर के आकर्षण की हो रही है चर्चा। बलबल प्रबंधन समिति द्वारा इस ऐतिहासिक हनुमान मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है। मंदिर का निर्माझा उड़ीसा के बाबा जगन्नाथ पुरी में बने  श्री हनुमान मंदिर के तर्ज पर बनवाया जा रहा है। मालूम हो कि मंदिर का अर्थ निर्माण फोटो सामने आते हीं पूरे क्षेत्र में इसके आकर्षण की चर्चा होने लगी है। मंदिर के दीवार के डिजाइन देखने लाइक हैं। अभी से ही लोग इस मंदिर को देखने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर निर्माण में लगे पत्थर राजस्थान से लागए गए हैं और निर्माण कार्य में भी मिस्त्री राजस्थान के ही हैं। क्षेत्र के लोगों का कहनउहै कि झारखंड के लिए यह ऐतिहासिक मंदिर होगा।