बडकरीया नदी में बना पुल हुआ जर्जर, घट सकती है बडी दुर्घटना, चतरा-हजारीबाग जिले को जोडती है पुल, भारी वाहनों का परिचालन हुआ बंद

0
253

 

मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत बडकरीया नदी सोकी में बने पुल की स्थिति जर्जर हो जाने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है। नदी में बना पुल चतरा व हजारीबाग जिले को जोडती है। पुल जर्जर होने से भारी वाहनो का परिचालन बंद हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार करोडो रुपये की लागत से पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2009-10 में हुई थी। लेकिन इतनी जल्दी पुल का जर्जर होना गुणवत्ता पूर्ण निर्माण को आईना दिखा रहा है। यहां तक कि पुल का पिलर जर्जर हो जाने के कारण पुल टेढा होने के साथ झुकता जा रहा है। जिससे ग्रामीणो के अलावा राहगीरो को पुल से पार करने में भय लग रहा है। समय रहते अगर पुल की मरम्मती नहीं कराई गई तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है और जानमाल का नुकसान हो सकता है।