न्यूज स्केल संवाददता
मयूरहंड(चतरा): अपनी जान की परवाह ना करते हुए मासूम बच्चे की जान बचाने वाली मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत हुसिया गांव की काजल कुमारी को जीवन रक्षा पदक पुरस्कार के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने अनुशंसा की है। एसपी ने पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा पुलिस मुख्यालय को भेजी है। मालूम हो कि गांव में 07 मई की देर शाम तीन साल का शिवम अन्य बच्चों के साथ खेलने के दौरान कुएं में गिर गया और जिसपर नजदीक खड़ी उसकी 13 वर्षीय मौसी काजल को पड़ी तो उसने अपनी जान की परवाह किये बगैर कुएं में कूद गयी और मोटर में लगे पाइप को एक हाथ और दूसरे हाथ से शिवम को पकड़ लिया, उसके बाद चिल्लाने लगी और पास के लोगों ने दोनो को निकाला। इस दौरान काजल खुद भी घायल हो गई थी। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए काजल के द्वारा दिखाए गए बहादुरी एवं अदम्य साहस के लिए जीवन रक्षा पदक से पुरस्कृत करने की अनुशंसा पुलिस मुख्यालय से की है।