अंधेरे में रहने को विवश ग्रामीण
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा): अति उग्रवाद प्रभावीत कुंदा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुटिल फिडर में पोटम संबोट से बाघमारी तक लगभग 70 पोल से अज्ञात चोरों ने बिजली तार की चोरी कर ली है। जिसके कारण लगभग आधा दर्जन गांव में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग व स्थानिय थाने को दे दी है। ग्रामीण राजकुमार रजक, अरुण पासवान, राजेश यादव, नागेंद्र पासवान, सुरेंद्र यादव, प्रदीप रजक, नंदकिशोर गंझू, गिरेंद्र यादव, बालिंद्र गंझू, नेवल गंझू, प्रयाग गंझू, मनीष यादव आदि ने बताया की रात के अंधेरे में चोरों ने उस वक्त बिजली तार चोरी की जब तार में करंट प्रवाहित होता है। वहीं मरगड्ढा मुखिया उपेंद्र पासवान ने बताया की इतनी पोल से बिजली तार की चोरी होना बहुत बड़ी बात है। बिजली विभाग गांव में बिजली व्यवस्था जल्द बहाल करने के साथ उच्च स्तरीय जांच करवाए ताकी यह पता लगे की इतनी बड़ी मात्रा में बिजली तार कैसे चोरी हो जा रही है। ज्ञात हो कि अज्ञात शातिर चोरों ने कुंदा प्रखंड क्षेत्र में अन्य कई स्थानों पर भी बिजली तार चोरी करने की घटना को अंजाम पूर्व में दे चुके हैं।