
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड थाना क्षेत्र के बड़ाकर नदी नवडीहा घाट में बालू उठाव को लेकर 21 दिसंबर 2024 को दो पक्षों में हिंसक झड़प में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। जिसमें 6 को नामजद व 6 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार रात्री थाना प्रभारी आशीष प्रसाद के नेतृत्व में छापामारी अभियान चला कर घटना के फरार मुख्य आरोपी हजारीबाग जिले के बीचकिला निवासी सुरेश यादव पिता गुलाब यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुतकर जे भेज दिया। इससे पहले पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं अन्य फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।