प्रेम प्रसंग में युवती को भाइयों ने ही कुल्हाड़ी से काट डाला

0
2454

प्रेम प्रसंग में युवती को भाइयों ने ही कुल्हाड़ी से काट डाला

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा। सदर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवती की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि हत्या से पूर्व लड़का और लड़की को लड़की के भाई रंजीत और संटू दोनों को रात के करीब 10 बजे पकड़कर मारते पीटते जंगल ले गए। कुल्हाड़ी से काटकर रूबी की हत्या कर शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए। इधर हत्या से पूर्व युवती का प्रेमी राजेन्द्र बिरहोर दोनों भाइयों के साथ धक्का मुक्की करते हुवे भाग निकला। हालांकि भागने से पूर्व उसके भाइयों ने कुल्हाड़ी से उसपर भी हमला किया, जिससे उसकी हांथ में गंभीर जख्म हुआ है। हत्या के कुछ देर बाद उसका प्रेमी वापस जंगल में पहुंचकर शव को ढूंढा और पूरी रात उसके साथ जंगल में ही पड़ा रहा। युवक रात के करीब एक बजे चतरा गया मुख्यमार्ग पर पहुंचा और वहां से पैदल भुइयांडीह पहुंचकर लोगों को घटना की सूचना दी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सदर थाने को दी। सदर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। इधर दोनों हत्यारे भाई घर छोड़कर फरार हैं। पुलिस युवती के प्रेमी को अपने साथ थाना ले आयी है। बताते चलें कि राजेन्द्र बिरहोर प्रतापपुर प्रखंड के हिंदिया कला का रहने वाला है और वह अपने बहन के ससुराल सेहदा आया हुआ था। जहां इसका प्रेम प्रसंग रूबी से चल रहा था।