प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, मामला दर्ज…

0
456

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अनगड़ा जंगल से पुलिस ने गुरुवार को एक युवक का शव संदेहास्पद स्थित में बरामद किया। शव की पहचान पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत करमा गांव निवासी कमेशर सिंह के 19 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार मंगलवार को सुबोध अपने घर से प्रदेश काम करने जा रहा था। जाने के क्रम में अपने चार-पांच दोस्तो के साथ दोपहर लगभग एक बजे अनगड़ा स्कूल के पास ताड़ी पीने लगा, इतनी क्रम में लड़की के भाई और एक अन्य वहां पहुंचे, जब तक सभी कुछ समझ पाते कि दोनों ने सुबोध को जमीन पर गिरा कर हाथ पैर बांध जंगल की ओर ले गए। उसके दोस्त हल्ला करने लगे तो दोनों ने चुप रहने की हिदायत देते हुए नही तो गोली मार देने की बात कही और डर से चुप रहे। उसके बाद सुबोध को जंगल में लेजाकर ले जाकर लाठी डंडे व पत्थर से मार-मार कर हत्या कर दोनो फरार हो गए। जानकारी मिलने के बाद परिजन काफी खोज बिन किए तो सुबोध का शव अनगड़ा जंगल में मिला। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी सनोज चौधरी ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। इस मामले में मृतक के पिता के फर्द ब्यान पर दो नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।