
ले जाने से रोका था तो प्रेमी ने प्रेमिका की मां की चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी
न्यूज स्केल संवाददाता
दुमका। एडीजे 5 शत्रुंजय कुमार सिंह की अदालत ने दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र में चार साल पुराने हत्या के एक मामले में अभियुक्त बिहार के बांका जिला के बौंसा थाना क्षेत्र के रांगा गांव निवासी संजीत कुमार यादव को दोषी करार देते हुए मंगलवार को आजीवन कारावास व जुर्माना की सजा सुनायी है। इस केस में सरकार की ओर से सहायक लोक अभियोजन धन्नजय कुमार दास ने नौ गवाहों को कोर्ट में परीक्षण करवाया। कोर्ट ने गवाहों के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस द्वारा जुटाये गये साक्ष्यों के आधार पर हत्या के मामले में संजीत यादव को सिद्धदोष करार देते हुए भादवि की धारा 302 में आजीवन कारावास एवं 10 हजार जुर्माना की सजा सजा सुनायी है। जुर्माना की रकम नहीं देने के स्थिति में 6 माह अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतनी होगी। जामा थाना क्षेत्र के बागझोपा गांव में 20 मई 2021 की देर रात घर की छत पर सो रही महिला की उसकी बेटी के प्रेमी ने चाकू से वार कर हत्या कर दी थी। घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया था। महिला सिंधु देवी 50 वर्ष को 108 एम्बुलेंस से दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। यह मामला प्रेम प्रसंग का था। आरोपी युवक मृतक महिला के बेटी से शादी करना चाहता था, लेकिन युवक के बेरोजगार होने के कारण लड़की का परिवार शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। आरोपी प्रेमी की पहचान सुजीत यादव के रूप में की गयी थी, जो बिहार के बांका जिले के बौसी थाना क्षेत्र के रांगा गांव का रहनेवाला है। मृतका के पति के बयान पर भादवि की धारा 302 के तहत 21 मई को कांड संख्या 52/21 दर्ज किया गया था। प्राथमिकी के मुताबिक 20 मई 2020 की देर रात उक्त महिला की लड़की को उसका प्रेमी का फोन आया कि वह उसके घर के बाहर खड़ा है, वह उसके पास चली आये। लेकिन प्रेमिका की मां उसे बाहर नहीं जाने दे रही थी। बार-बार बुलाने पर भी जब लड़की बाहर नहीं निकली तो प्रेमी घर के छत पर पहुंच गया और अपनी प्रेमिका को हाथ पकड़ कर ले जाने लगा। लड़की की मां ने जब युवक को ऐसा करने से रोका तो उसने प्रेमिका के मां पर चाकु के कई वार कर दिये जिससे वह छत पर गिरकर बेसुध हो गयी। पास में ही शादी समारोह होने के कारण इसका फायदा उठा आरोपी फरार हो गया। बताया जाता है कि दोनों में प्रेम प्रसंग विगत चार माह पूर्व से चल रहा था। घटना की रात मृतक महिला के पति दीपनारायण बाघोत घर में नहीं थे। वह शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गये थे। 21 मई 2021 की सुबह पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा था।