प्रतिनिधियों ने इंटर साइंस में राज्य स्तर पर छठे स्थान पाने वाले शुभम को किया सम्मानित

0
339

न्यूज स्केल संवाददात
पत्थलगड़ा(चतरा)। इंटर साइंस परीक्षा 2023 में राज्स स्तर पर पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत सिंघानी निवासी शुभम कुमार वर्मा पिता चंद्रहास दांगी ने छठा स्थान प्राप्त कर जिला प्रखंड व गांव का नाम रौशन किया है। वहीं शुभम के इस उपलब्धी पर जिला परिषद सदस्य रामसेवक दांगी, मुखिया राधिका देवी, पंचायत समिति मीना देवी व समाजसेवी संजय दांगी आदि ने रविवार को उसके घर पहुंचकर गुलदस्ता व गमछा भेंट कर सम्मानित करते हुए इस उपलब्धी पर बधाई दिया और मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की सभी ने कामना की। इस दौरान शुभम के उपलब्धी के लिए माता-पिता को भी सभी ने बधाई दी। श्री दांगी ने कहा कि प्रखंड में पहली बार एक छात्र ने प्रखंड व पंचायत का नाम रोशन किया। शुभम ने 12वीं की पढ़ाई गीता साइंस इंटर कॉलेज हजारीबाग से की है।