प्रतापपुर थाना शिव मंदिर में सीओ ने सपत्नी की महाशिवरात्रि पूजा

0
111

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। जिले के प्रतापपुर थाना परिसर स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना की गई। प्रतापपुर के अंचलाधिकारी नित्यानंन्द दास ने पत्नी के साथ विधि पूर्वक रुद्राभिषेक किया। सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र तिवारी सहित अन्य पूजन में मौजूद रहे। इस दौरान भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना की गई और सभी लोग भक्ति में लीन रहे। प्रतापपुर थाना परिसर में भगवान शिव का भव्य मंदिर है, जहां हर साल महाशिवरात्रि पर विशेष पूजा का आयोजन होता है।