
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय प्रगतिशील किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुखिया निर्मला देवी, एटीएम अमरेंद्र सिंहा, बीटीएम प्रभात कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके उपरांत प्रशिक्षण में उपस्थित 30 प्रगतिशील किसानों को प्राकृतिक खेती करने के साथ मिट्टी जांच, किट, कीटनाशक से बचाव से संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक दिया। प्रशिक्षण में सुरेश राणा, शशि कुमार समेत अन्य किसान मौजूद थे।