पोषण अभियान के समापन पर सहायिकाओं के बीच किया गया प्रशस्ति पत्र का वितरण, बच्चों के अन्नप्रासन, महिलाओं के गोदभराई व हस्ताक्षर अभियान का भी हुआ आयोजन

0
153

चतरा। 8 से 22 अप्रैल, 2025 तक राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का आयोजन विभाग द्वारा प्रदत्त कैलेण्डर के अनुरुप विभिन्न सहयोगी विभाग के समन्वय से चतरा जिलान्तर्गत सभी आंगनबाडी केन्द्रों में किया गया। 22 अप्रैल को राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का जिला स्तरीय समापन समारोह का आयोजन जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट सह प्रशिक्षण भवन हॉल में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा उपस्थित हुए। साथ ही कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी, आरसीएच पदाधिकारी चतरा, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रीना साहू आदि उपस्थित हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन डीडीसी, जिप उपाध्यक्ष आदि द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। तदोपरान्त जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के थीम को साझा किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा गर्भवती महिलाएं एवं धात्री माताओं को सुनहरे 1000 दिन पर चर्चा करते हुए पोषण की महत्ता को साझा किया गया। जिप उपाध्य श्री तिवारी ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहर की आप समाज की एक अहम कड़ी हैं। साथ ही सेविकाओं/सहायिकाओं को अपना कार्य दायित्व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने की अपील की गयी। बच्चों का अन्नप्रासन और महिलाओं की गोदभराई व सहायिकाओं द्वारा तैयार किये गये व्यंजनो हेतु प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।