पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत में अबुआ आवास के लाभुक चयन में धांधली का लगा आरोप, पंचायत समिति सदस्य ने प्रमुख व बीडीओ को सौंपा आवेदन, धरना-प्रदर्शन व आमरण-अनशन की दी चेतावनी

0
176
पोकला उर्फ कसियाडीह पंचायत में अबुआ आवास के लाभुक चयन में धांधली का लगा आरोप, पंचायत समिति सदस्य ने प्रमुख व बीडीओ को सौंपा आवेदन, धरना-प्रदर्शन व आमरण-अनशन की दी चेतावनी
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र के पोकला ऊर्फ कसियाडीह पंचायत में पैसा लेकर अबुआ आवास योजना के लाभुकों का चयन करने का गंभीर आरोप स्थानीय मुखिया व पंचायत सेवक पर पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी ने लगाया है। इस बावत शिकायत पत्र शुक्रवार को प्रमुख व बीडीओ को सौंपते हुवे चयनित सूची की मांग की गई है। बताया गया कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित निरीक्षक दल में होने के बावजूद भी उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। पत्र में कहा गया है कि दो दिनों के अंदर जानकारी नहीं मिलने पर 30 जनवरी को ग्रामीणों के साथ प्रखंड कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की जाएगी। इसके बाद भी सार्थक पहल‌ नहीं होने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी गई है।