
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर(चतरा)। जिले के हंटरगंगज प्रख्ंाड अंतर्गत सोनपुरा से पांडेयपुरा आने के दौरान छोटे दास उर्फ उपेन्द्र दास की बाईक करमा मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन के चकमे में आकर अनियंत्रित हो पेड से टकरा गई। जिससे बाईक चला रहे छोटे दास उर्फ उपेन्द्र दास की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही बाईक पर पीछे बैठा उसका ममेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनो ने घायल को हंटरगंज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया। वही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल चतरा भेज दिया। मृतक प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत हरहद निवासी कारू दास का पुत्र था। इस घाटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।