पेड़ से टकराया कोलवाहन, बाल बाल बचा चालक

0
143

पेड़ से टकराया कोलवाहन, बाल बाल बचा चालक

गिद्धौर/चतरा। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर फुटबॉल मैदान के समीप सोमवार के सुबह अनियंत्रित हो कोलवाहन विपरीत दिशा में जा पेंड़ से टकरा गया हालांकि चालाक बाल बाल बच गया। बताया गया की कोलवाहन आम्रपाली से कोयला ले कटकमसांडी डंप करने जा रहा था। इसी बीच चालक की आंख लग गई और कोलवाहन पेंड़ में जोरदार टक्कर मार दिया।मालूम हो कि कोलवाहन की बरपाते कहर से गांव वाले भयभीत हैं। इस तरह की घटना गिद्धौर के आस पास आये दिन लगातार घट रही है।