
दुमका। डायन-बिसाही का आरोप लगाकर दुमका जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत माल भंडारो पंचायत के पकड़िया गांव में पूर्व सैनिक की पत्नी चुड़की रानी के साथ बेरहमी से मारपीट की गयी। बचाने गई बहू के साथ भी मारपीट की गयी। जैसे तैसे साह-बहू ने भागकर जान बचाई। तो बीच-बचाव के लिए पहुंचे पूर्व पूर्व सैनिक बथन राणा और उनके बेटे नरेश राणा को पोल में बांधकर लोहे के रॉड से पीटकर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं बथन राणा के हाथ में गोली मार दी गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान पूर्व सैनिक के बेटे नरेश राणा की मौत हो गयी।
पीड़ित पूर्व सैनिक के परिजनों ने गुलाब मड़ैया, डीबू मड़ैया, बबलू मड़ैया, चुन्नूलाल मड़ैया, रूबीलाल मड़ैया के द्वारा मारपीट की बात कही है। बताया गया है कि गुलाब मड़ैया और उसके परिवार सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है। पूरे घटनाक्रम में गांव का कोई भी व्यक्ति सहयोग के लिए नहीं आया। किसी तरह सूचना दुमका में रहने वाली बेटी मीनू को मिली, तो उसने मुफस्सिल थाने को जानकारी दी। मीनू ने का अरोप ळै कि गुलाब मड़ैया दबंग है और वह अपने पिता की तबीयत खराब रहने पर उसकी मां पर डायन-बिसाही का आरोप लगाया करता था। इसी विवाद को लेकर नरेश के परिवार ने मुफस्सिल थाने में अगस्त 2024 में शिकायत की थी।
दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा है कि घायल अवस्था में पिता-पुत्र को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में बेटे की मौत की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर रही है, डायन-बिसाही के आरोप से जुड़ा मामला है, इसकी जांच की जायेगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी और घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।