झारखण्ड/गुमला -सड़क दुर्घटना में मृत मालती देवी के परिजनों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को मुलाकात कर दुख की घड़ी में परिजनों का ढांढस बांधा। यहां बता दें कि बीते शनिवार को मालगो ग्राम निवासी मालती देवी घर के बाहर सड़क के किनारे टहल रही थी इसी दौरान मोटरसाइकिल में सवार दो युवक तेज रफ्तार में आए और जोरदार टक्कर मारा जिससे मालती की इलाज के दौरान मौत हो गई। मालती का पति महेश कुमार पूर्व से ही पैरालिसिस से ग्रसित है चार छोटे-छोटे बच्चे है। पूरा परिवार मालती के भरोसे ही चलता था मालती दैनिक मजदूरी का काम करती थी और घर चलाती थी। मालती के मौत के बाद पूरे घर की स्थिति दयनीय हो गई है। इस पूरे घटना की जानकारी मिलने के बाद बाबूलाल मरांडी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को मृतक के घर पहुंचे और आर्थिक सहयोग दिया साथ ही बच्चों की समुचित पढ़ाई के लिए भाजपा नेता प्रवीण सिंह को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी बच्चों का बेहतर शिक्षा प्राप्त इसके लिए विद्यालयों में नामांकन कराये। साथ ही किसी भी तरह के सहयोग के लिए परिजन को सीधे संपर्क करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रवीण सिंह, भिखारी भगत, कुमार रवि, विपिन बिहारी सिंह, गोपाल गोप, पप्पू गुप्ता, श्याम किशोर पाठक व बादल राम सहित कई लोग मौजूद थे।