
चतरा/इटखोरी। पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इटखोरी-मयूरहंड थाने के सीमांत इलाके से मवेशी लदे 3 पिकअप वाहन को जब्त करने के साथ 3 तस्करों को है.गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पशु तस्करों के विरुद्ध इटखोरी थाना द्वारा इटखोरी-मयूरहंड थाने के सीमांत इलाके से मवेशी लदे तीन पिकअप वैन बरामद कर 3 तस्करों को हिरासत में लिया है। तीनों तस्कर मवेशियों को पिकअप वैन में लोड़ कर बिहार की ओर से चतरा के हंटरगंज जोरी के रास्ते धनबाद ले जा रहे थे। जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है। सभी गिरफ्तार तस्कर बिहार के आरा जिले के बताए जा रहे हैं। वहीं मवेशी के बरामदगी के साथ पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।