पुलिस ने हाईवा के टायर एवं रिम चोरी करने वाले को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0
17

सिमरिया (चतरा)। पुलिस ने सिमरिया थाना क्षेत्र से हाईवा के टायर एवं रिम चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। इस सम्बन्ध मे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सिमरिया निवासी राजु कुमार सिंह के द्वारा दिनांक 3 मई को थाना में लिखित सूचना दी गई कि इनके हाईवा जेएच02बीटी 2310 में लगे टायर और रिम को डाड़ी के रहने वाले संतोष प्रसाद द्वारा चोरी की गई है। इस संदर्भ में सिमरिया थाना कांड 70/2025 अंकित करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई। तत्पश्चात मेरे निर्देशानुसार उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त संतोष प्रसाद के गिरफतारी हेतु एक छापामारी दल का गठन किया गया, जिसका नेतृत्व प्रियेश प्रसुन थाना प्रभारी सिमरिया, पुअनि सतीश सोनी एवं सशस्त्र बल के जवान कर रहे थे। गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि काड 70/25 के प्राथमिकी अभियुक्त संतोष प्रसाद कही बाहर जाने के फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी दल डाड़ी चौक के पास गया तो पुलिस बल को देखकर संतोष प्रसाद भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़े गये अभियुक्त संतोष प्रसाद से कड़ाई एवं गहनता से पुछताछ करने पर ग्राम डाड़ी के रहने वाले मो. बेलाल के साथ मिलकर ट्रक टायर एवं रिम चोरी करने की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। इनके निशानदेही पर इनके पास से हाईवा का रेडियल टायर पांच पीस, रिम, अपोलो कम्पनी का दो टायर, रिम सहित एक हाईवा जेएच 02 बीटी 8230 टायर खोलने वाला उपकरन जप्त किया गया। वहीं संतोष प्रसाद एवं मो. बेलाल को जेल भेज दिया गया।