बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी…
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस ने बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे अपराधियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर चलाए जा रहे एंटी क्राइम अभियान के क्रम में राजपुर थाना क्षेत्र के पेलतौल गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी कट्टा के अलावे एक ग्राउंड जिंदा गोली विभिन्न कंपनियों के दो मोबाइल फोन के अलावे दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधी के अन्य साथी पुलिस को देख भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी एवं छिनतई के अलावे अन्य बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में जुटे हुए थे। पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।