पुलिस ने तोड़ी प्रतिबंधित टीएसपीसी संगठन की कमर, कुख्यात उग्रवादी आक्रमण समेत चार गिरफ्तार, आक्रमण पर 15 व 03 लाख का था इनाम घोषित, हथियार व भारी संख्या में गोली बरामद, एसपी ने की पुष्टी

0
308

चतरा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) की धमकी के बाद पुलिस ने संगठन के प्लाटून सह जोनल कमांडर आक्रमण गंझू समेत चार के गिरफ्तारी की पुष्टि कर दी है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रविवार को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के कमांडर आक्रमण गंझू, उसकी पत्नी नीलम देवी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने आगे बताया कि इनके पास से गिरफ्तार नक्सली के पास और उसकी निशानदेही पर 9 एमएम का 03 पिस्टल, 01 देशी कट्टा समेत भारी संख्या में गोली बरामद किया गया है। साथ ही चतरा, पलामू, लातेहार और हजारीबाग जिले के विभिन्न थानों में गिरफ्तार अक्रमण के खिलाफ 75 मामले दर्ज हैं। 1 मार्च को जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के पतसुगिया पुल के पास से चारों की गिरफ्तारी हुई है। सभी एक कार में सवार थे। पुलिस रिमांड में लेकर आगे पूछताछ करेगी। वही अलग-अलग राज्यों में भी उसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। आक्रमण पर राज्य सरकार ने 15 लाख और टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए ने 03 लाख रूपये के इनाम की घोषणा कर रखी है। ज्ञात हो कि 24 फरवरी 2025 को आक्रमण गंझू के परिजनों ने दावा किया था कि महाकुंभ से लौटते समय उसे उसकी पत्नी नीलम देवी समेत 4 लोगों को पुलिस ने महाकुंभ से लौटते समय उठा लिया था। आक्रमण की मां और दो भाइयों ने आशंका जतायी थी कि पुलिस उन चारों का एनकाउंटर कर सकती है। इसके बाद पुलिस आक्रमण की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की, तो टीएसपीसी ने परचा जारी कर पुलिस को चेतावनी दी कि आक्रमण समेत 4 लोगों को अगर 24 घंटे में कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो पुलिस-प्रशासन को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है।