पुलिस ने कुछ घंटे में अपहृत छात्र को किया सकुशल बरामद, कांड में शामिल दो नाबालिग गिरफ्तार

0
226

न्यूज स्केल डेस्क
बिहार के मधेपुरा जिला अंतर्गत सदर थाना क्षेत्र से अपहृत छात्र को पुलिस ने सूचना मिलने के कुछ ही घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है। साथ ही इस कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस गहन तफ्तीश में जुटि है। मामले की जानकारी मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर देते हुए बताया कि मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र निवासी अमित कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा बाबू प्रणय मधेपुरा आया था, जो लापता हो गया और कुछ ही देर बाद उनके भाई रोहित कुमार को फोन पर 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी प्रवेंद्र भारती, सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार, गम्हरिया थानाध्यक्ष एवं टेक्निकल टीम द्वारा संयुक्त रूप से अनुसंधान प्रारंभ की गई। प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में इस कांड में अलग-अलग पहलू सामने आये। हालांकि इस दौरान पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध लड़को को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के क्रम में यह जानकारी मिली कि इस कांड को एक योजना के तहत अंजाम दिया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आये दो नाबालिग ने पूछताछ के दौरान बताया कि बाबू प्रणय के परिजनों से पैसे ऐंठने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया और इसे अपहरण का रूप दिया गया। एसपी ने बताया कि गठित टीम के द्वारा अपहृत छात्र को सुखासन रोड से सकुशल बरामद किया गया। वही कांड में शामिल दोनों नाबालिग को जुमिनायिल जस्टिस एक्ट के तहत निरुद्ध किया जायेगा। इस कांड में पुलिस गहनता से आगे की तफ्तीश में जुटि है। इस पूरी घटना के सूत्रधार तथा अन्य शामिल लोगों को चिन्हित कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।