
चतरा। चतरा शहर के चर्चित अंकित गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन करते हुए घटना के 4 दिनों के अंदर हत्याकांड के मास्टरमाइंड सुशांत कुमार समेत 5 को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त लाठी और चाकू को पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में शहर के नयकी तालाब निवासी सुशांत कुमार, सुमित कुमार, सौरभ कुमार तीनों के पिता सुरेश साव, मिलेश कुमार पिता स्व. मनोज साव और डाढ़ा गांव निवासी विष्णु कुमार शामिल हैं। सुशांत के पिटाई का बदला लेने के लिए अंकित की हत्या की गयी थी। उपरोक्त जानकारी एएसपी अभियान रित्विक श्रीवास्तव ने मंगलवार को सदर थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देते हुए बताया कि 20 मार्च की रात करीब 8 बजे चतरा मेन रोड स्थित पत्थलदास मंदिर के पास दीभा मोहल्ला निवासी अंकित गुप्ता पिता संतोष गुप्ता को कुछ अपराधियों ने जान मारने की नीयत से लाठी-डंडे और चाकू से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसकी इलाज के दौरान 21 मार्च की सुबह रांची रिम्स में मौत हो गयी थी। उपरोक्त मामले के उदभेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय द्वारा एसआईटी का गठन किया गया और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल पांच आरोपियों को घटना के 4 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सुशांत ने पुलिस को बताया कि सरस्वती पूजा के समय उसे दीभा मोहल्ले में अंकित कुमार एवं अन्य ने काफी पीटा था। मारपीट के बाद घरवाले और दोस्तों द्वारा उसे बार-बार यह कहकर शर्मिंदा किया जाता था कि बार-बार मार खाकर आ जाते हो। जिससे आवेश में आकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। एएसपी ने आगे बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। टीम में एएसपी अभियान के साथ एसडीपीओ संदीप सुमन, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार, एसआई कुमार गौतम, मनीष कुमार, अभय कुमार आदि शामिल थे।