पुलिस की बड़ी कार्रवाईः 969 अपराधियों को 72 घंटे में किया गिरफ्तार, हथियार के साथ डेढ़ करोड़ के ड्रग्स जब्त

0
403

मोतिहारी (बिहार)। राज्य में बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने को लेकर पुलिस मुख्यालय के सख्त निर्देशों पर पूर्वी चंपारण/मोतिहारी पुलिस ने सघन अभियान चलाकर बड़र कार्रवाई की है। मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में चलाए गए विशेष अभियान में 72 घंटे के अंदर 969 अपराधियों, शराब तस्करों और फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है। जिसमें 833 गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। साथ ही अभियान के दौरान पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए के ड्रग्स, हथियार और शराब भी जब्त करने में सफल रही। इस विशेष अभियान में एसपी स्वंय आधी रात को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी करने पहुंचे और पुलिस टीम के साथ अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस ने हत्या के आरोप में 20 अपराधी, हत्या के प्रयास के 111 अपराधी, लूट के मामलों के 5, पुलिस पर हमले के मामलों के 7, एनडीपीएस एक्ट के 8, आर्म्स एक्ट के 10, पॉक्सो एक्ट के 10, एससी/एसटी एक्ट के 13, शराब तस्करी के 179 अपराधी को गिरफ्तार करने के अलावे 97 इश्तिहार जारी किए और 111 कुर्की की कार्रवाई की। पुलिस के इस कार्रवाई से फरार वारंटियों और अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

एसपी ने बताया कि मोतिहारी में पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी और जब्ती करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आगे स्पष्ट किया कि अपराध पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।