पुलिस-उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में 4 उग्रवादी ढेर…

0
462
  • न्यूज स्केल डेस्क
  • रांची/चाइबासा। चाइबासा जिले के गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में सुरक्षाबलों और उग्रवादियों के बीच सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में उग्रवादियों को भारी नुकसान हुआ। मुठभेड़ में पुलिस टीम ने 4 उग्रवादियों को मार गिराया। वहीं मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने उग्रवादियों के शव के साथ हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में सुरक्षाबलों की एक टीम सर्चिंग अभियान पर निकली थी, इसी दौरान घात लगाए बैठे उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जवाबी फायरिंग करते हुए जवानों ने चार उग्रवादियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। कुछ नक्सलियों के गोली लगने की भी सूचना है।