पीएम आवास के जियो टैग में अवैध वसूली का ग्रामीणों ने किया विरोध, दर्जनों महिला पहुंची प्रखंड कार्यालय, बीडीओ को दिया लिखित आवेदन

0
657

हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटैया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना का जियो टैग किए जाने के दौरान अवैध तरीके से पैसा लेने के विरोध में दर्जनों ग्रामीण महिला सोमवार को प्रखण्ड कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कटैया पंचायत के दर्जनों ग्रामीण रोजगार सेवक राजकुमार रजक के विरुद्ध बीडीओ को आवेदन देकर बताया कि आवास विहीन लोगों का सर्वे नहीं किया जा रहा है। सुखी संपन्न लोगों से पैसा लेकर इंट्री कर दिया जा रहा है। जिससे योग्य लोगों को सूची में जोडा़ नहीं जा रहा है। इस संबंध में कटैया पंचायत की सुमित्रा देवी, संतोष गुप्ता, पूजा कुमारी, बेवी देवी, ललिता देवी, रीता देवी, सविता देवी, उर्मिला देवी, लौंगी देवी, लालती देवी सहित अन्य लोगों ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच करने की मांग की है। दिए गए आवेदन में बताया कि 500 से 1000 की वसूली प्रति लाभुक से की जा रही है। पैसा नहीं देने पर नाम काट देने तथा नेट नहीं चलने का हवाला देते हुए बिना सर्वे के चले जा रहे हैं। यह मामला पुरे पंचायत का है। आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त एवं उपविकास आयुक्त को भी दिया गया है। दुसरी ओर रोजगार सेवक ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।