पिकनिक स्पॉट के लिए बेहतरीन है सूरजकुंड के आसपास का क्षेत्र, दूर दराज पहुंचेते हैं लोग पिकनिक मनाने

0
157

न्यूज स्केल संवाददाता
बरकट्ठा(हजारीबाग)। बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में बसा बरकट्ठा का पर्यटक स्थल सूर्यकुण्ड दिसम्बर आते ही सैलानियों को खूब लुभाने लगा हैं। सैलानी प्रकृति की सुन्दरता को निहारने एंव अनुभव करने बरकट्ठा, बरही, चौपारण, बगोदर, इसरी सहित आसपास जिला वासियों का आवागमन तेज हो गया है। सूर्यकुण्ड के बगल नदी, पहाड़, और हरे भरे वृक्षों की सुन्दरता और बढ़ जाती है. जब दिसम्बर और जनवरी महीनो में मनमोहक हवाओं और सूर्य की तेज किरने पड़ती है। मानो आसमा से कोई अमृत बरसा रहा होता हैं। दिसम्बर महिना आते ही अब धीरे धीरे सैलानी सूर्यकुण्ड के मनमोहक वादियों में घुमने आने लगे हैं इस सूर्यकुण्ड में सरकार, प्रसाशन अगर ठंडा पानी पिने की वयवस्था करे तो सैलानी की परेशानी नहीं होगी। ठंडा पानी को लेकर स्थानीय मुखिया ललिता देवी ने उपायुक्त को आवेदन देकर गुहार लगाई परंतु अभी तक कोई पहल नहीं इतना ही नहीं कई बार स्थानीय अन्य जनप्रतिनिधि ने मांग की हैं। विधायक जानकी प्रसाद यादव कार्यकाल में गेस्ट हाउस, पुरुष और महिलाओं के लिए अलग अलग नहाने का कुंड आदि की निर्माण की गई। लेकिन पिने का पानी नहीं रहने के कारन सब सैलानी को आधुरा मह्सुश होता है। साथ ही सूर्यकुण्ड परिसर में बच्चों के लिए झुला लगा हैं। वही मकर संक्राति के शुभ अवसर 15 जनवरी से 30 जनवरी तक मेला लगता है। इस मैला में बुगी बुगी थियेटर, झुला, मौत का कुआं, ब्रेक डांस सर्कस, घरेलु सामान आदि उपलब्ध रहता हैं।