चतरा/इटखोरी। बच्चों के पोषाहार व अफीम तस्करी की बड़ी साजिश पुलिस अधिक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना पर विफल। इंटर स्टेट गिरोह का तस्कर कारु यादव गिरफ्तार। तस्करी में प्रयुक्त महिंद्रा पिकप, 10 किलो अफीम, 20 क्विंटल चावल व 14.5 क्विंटल आंगनबाड़ी द्वारा बच्चों के बीच निःशुल्क वितरण को आवंटित पौष्टिक मीठा दलिया पुलिस ने किया जप्त। डीएसपी मुख्यालय केदार राम में पत्रकारों को बताया कि इटखोरी अंचल अधिकारी राम विनय शर्मा और थाना प्रभारी निरंजन मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम को चतरा-चौपारण मुख्य पथ पर वाहन जांच के क्रम में सफलता मिली। आगे बताया कि सिमरिया थाना क्षेत्र के बगरा से कालाबाजारी कर तस्करी के लिए इटखोरी के रास्ते बाराचट्टी बिहार ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार तस्कर गया के बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत काहुदाग गांव का रहने वाला है। तस्कर को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में सीओ व थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक बंटी यादव आदि शामिल थे।