पानी सप्लाई करने वाले के साथ बीडीओ ने की मारपीट, मामला पहुंचा थाना

0
35

मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार का विवादों से गहरा नाता रहा है। बुधवार को कुछ ऐसी ही एक घटना घटी, जिसमें बीडीओ ने घर एवं ब्लॉक ऑफिस में पानी सप्लाई करने वाले युवक के साथ गाली गलोज करने के साथ मारपीट कर दी। सेवाल गांव निवासी पीड़ित युवक आकाश कुमार चन्द्रवंशी ने थाना में आवेदन देकर उपयुक्त एवं आरक्षी अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने लिखित आवेदन में बताया है कि नित्य दिन की तरह बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जेएसएलपीएस ऑफिस पानी पहुचाने गाड़ी से गया हुआ था। कार्यालय परिसर के अंदर सड़क किनारे खड़ा कर एक बोतल पानी ऑफिस में पहुचाने के बाद दूसरा बोतल पानी पहुंचाने गए। तबतक बीडीओ मनीष कुमार का निजी गाड़ी कार्यालय परिसर में आया। बीडीओ की गाड़ी आया देख मैं अपनी गाड़ी साईड करने लगा तभी बीडीओ अपनी गाड़ी से उतर कर आए और गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला और गाली गलोज करने के साथ मारपीट करने लगे। मैं घटना की वीडियो बनाने का प्रयास किया लेकिन बीडीओ ने मोबाईल छीनकर फेंक दिया। जिससे मेरा मोबाईल क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही पीड़ित युवक ने बीडीओ पर गंभीर आरोप लगाया है कि पानी का बकाया पांच हजार एवं पांच आइस बोतल भी महीनों से वापस नहीं किया जा रहा है। बकाया पैसा मागने पर बीडीओ ने ब्लॉक स्टाप से पैसा ले लेने की बात कहकर टाल मटोल कर रहे हैं। इस विषय पर बीडीओ से पूछे जाने पर बताया कि कार्यालय परिसर में सड़क पर गाड़ी खड़ा होने से कार्यालय पहुंचने वाले आमजनों को परेशानी हो रही थी। जिसे देखते हुए दो तीन दिन से प्रखंड कार्यालय परिसर के अंदर सड़क पर एवं सड़क किनारे गाड़ी खड़ा नहीं करने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान पानी सप्लाई करने वाले ने अपनी गाड़ी बीच सड़क पर खड़ा कर ऑफिस में बैठा हुआ था। जिसे बुलाकर डांट फटकार लगाई गई है। गाली गलौज एवं मारपीट की कोई घटना नहीं घटी है। हालांकि प्रखंड कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जायगी।