पाण्डेयपुरा पंचायत सचिवालय में आधार कार्ड बनाने की सुविधा नहीं, 16 किमी दूर जाना पड़ता है लोगों को

0
184

हंटरगंज (चतरा)। चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पाण्डेयपुरा एवं गेजना पंचायत की जनसंख्या लगभग एक लाख होने के बाबजूद आधार केंद्र सेंटर नहीं खोला गया है। जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को आधार कार्ड से संबंधित काम के लिए सोलह किमी दूर हंटरगंज प्रखंड कार्यालय जाना पड़ता है। यही नही सूत्रों की माने तो अन्य कई ऐसे पंचायत है जहां आधार कार्ड बनाने कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पाण्डेयपुरा सचिवालय में आधार केंद्र खोले जाने को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की जा चुकी है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आधार कार्ड बनवाने और उसमें सुधार कराए जाने के नाम पर आवैध रुप से वसूली भी की जा रही है। पुनः स्थानीय लोगों ने पाण्डेयपुरा में आधार केंद्र खोले की मांग जिले के उपायुक्त व संबंधितों से की है।