न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/सिमरियाः जिले के सिमरिया व चतरा दोनो विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर बुधवार को पहली बार मतदान करने वाले नए युवा मतदाताओं में अलग की मुसकान दिखी। नए मतदाताओं के चेहरे पर पहली बार मतदान करने की खुशी साफ झलक रही थी। उत्साह के साथ सभी नए मतदाता कतार में खड़े हो, अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इस बार नए युवा मतदाताओं की संख्या भी अच्छी खासी थी। नए युवा मतदाता पहली बार मतदान कर खुश नजर आ रहे थे। अधिकांश युवा मतदाता अपने साथियों के साथ मतदान करने पहुंचे थे। उन्होंने धैर्य के साथ कतार में खड़े रहकर मतदान किया और अन्य साथियों को भी मतदान के प्रति प्रेरित किया। नए मतदाओ ने बताया कि पहली बार मतदान कर बेहद खुश हैं। मतदान का पहला अनुभव बेहद अच्छा और मजेदार रहा। उन्होंने बताया कि हर एक वोट लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण है, ऐसे में सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए। सभी युवा मतदाताओं ने कहा कि युवाओं को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए और राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान देना चाहिए।