
चतरा/हंटरगंज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस कायराना हमले में कई निर्दाेष पर्यटकों की जान चली गई। जिससे देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। इसी क्रम में शुक्रवार शाम हंटरगंज प्रखंड क्षेत्र के उरैली पंचायत अन्तर्गत धरधारा गांव में युवा ग्रुप के द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह मार्च धरधारा स्कूल से प्रारंभ होकर धरधारा स्थित सुल्ताना टाड़ तक निकाला गया। जहां पाकिस्तान के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया, तथा सभी युवाओं ने एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात घटना में दिवंगतों को श्रद्धांजलि तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। इस दौरान युवाओं ने सरकार से अनुरोध कि सरकार जिहादियों पर अतिशीघ्र कार्यवाही करें। साथ ही दिवंगत लोगो की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा शोक व्यक्त किया गया। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, प्रियदर्शी कुमार, हृदय चौधरी, राजू पासवान, नंदन कुमार, गोलू गोल्ड, मनीष कुमार, आशीष कुमार, पवन कुमार, शिवम कुमार, मुकेश कुमार, निकेश कुमार, चंदन कुमार, सौरभ, संपत, ओमप्रकाश, अंतिश, रघुनंदन, शिवा, दीपक दास, अजय यादव, शनि कुमार , ग्रेश कुमार, रवि गुप्ता, बिक्की कुमार, नट्टू कुमार आदि युवा शामिल थे।