पर्यावरण पर प्रतियोगिता आयोजित, सफल प्रतिभागियों को वन कर्मियों ने किया पुरस्कृत
न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। वन है तो हम हैं और जल है तो जीवन है, इसी स्लोगन को विस्तृत रूप से बताने और पर्यावरण की सुरक्षा एवं उसके बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को वन कर्मियों के नेतृत्व में प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ब्राइट कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। साथ हीं विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ हीं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे संजीत कुमार, द्वितीय बिट्टू कुमार और तृतीय स्थान पर रहे विवेक कुमार को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। वहीं 10 अन्य विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।वन कर्मी विकास रंजन ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पर्यावरण बचाने के लिए मिशन लाइफ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी निमित उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी राहुल मीणा के निर्देशानुसार मिशन लाइफ कार्यक्रम 5 जून तक चलाया जाना है। इसी क्रम में प्रतापपुर वन क्षेत्र के कई गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया। वहीं कोचिंग सेंटर के बच्चे तथा वनकर्मी और प्रतापपुर मुखिया पुत्र रविंद्र कुमार ने साइकिल से पर्यावरण बचाओ रैली निकाली जो कोचिंग से लेकर ब्लॉक चौक तक भ्रमण किया। कार्यक्रम में वनरक्षक अमित नायक, रितेश विश्वकर्मा, विवेक कुमार, आशीष मिश्रा, विकास रंजन कुमार, शशि कुमार, अनूप कुमार गृह रक्षक आदि शामिल थे।