पत्रकारों ने की थाना प्रभारी से भेंट, कहा पत्रकार कुदुस पर हमला के आरोपियों की करें गिरफ्तारी, नहीं तो किया जाएगा अनशन 

0
358

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। पत्रकार मोकिम अंसारी ने बुधवार को गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता से भेंट कर स्थानिय पत्रकार कुदुस आलम पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के अरोपियों के गिरफ्तारी पर की गई कार्रवाई से अवुगत हुए। ज्ञात हो कि पत्रकार कुदुस आलम पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर में ही एक पक्ष द्वारा सुनियोजीत रुप से जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। पत्रकार श्री अंसारी ने कहा कि हमलावर जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए तो पत्रकार संघ अनशन करने पर बाध्य होंगे। वहीं इस मामले में गिद्धौर थाना प्रभारी ने कहा हमलावरों के गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही है। सभी आरेपी फरार चल रहे हैं और मोबाइल भी बंद है। फिर भी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। हमलावर जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे। हमलावर किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। साथ में स्थानिय पत्रकार भुपेंद्र पांडेय आदि उपस्थित थे।