पंचायत समिति की बैठक में लिए गए कई प्रस्ताव

0
151
पंचायत समिति की बैठक में लिए गए कई प्रस्ताव
टंडवा (चतरा)। गुरुवार को टंडवा प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख रीना कुमारी एवं संचालन बीडीओ रंथु महतो ने किया। इस दौरान पूर्व बैठकों में लिए गए प्रस्तावों पर क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। वहीं सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें प्रखंड क्षेत्र में संचालित एनटीपीसी प्रबंधन को सीएसआर मद से विस्थापित गांवों में शौचालय, पथ, स्ट्रीट लाइट एवं पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने, शिक्षा विभाग को विद्यालयों में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, सीसीएल प्रबंधन को सीएसआर मद से विकास योजनाओं के चयन में पंचायत समिति के सदस्यों के साथ समुचित विचार-विमर्श करने, थाना प्रशासन से वाद-विवाद निस्तारण में पंचायत समिति सदस्यों व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करने तथा बिजली विभाग से विद्युत विभाग से संबंधित क्रियाकलापों में परस्पर समन्वय स्थापित करते हुवे दुर्घटनाओं में नियंत्रण तथा जनप्रतिनिधियों का फोन नहीं रिसीव करने की मनमानी पर रोक लगाने के प्रस्ताव शामिल हैं। जिसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा। इसके साथ हीं, बैठक की तिथि से एक वर्ष के लिए आपसी समन्वय हेतु पंसस की बैठक में भाग लेने के लिए कल्याणपुर, बेंती, डहू एवं बड़गांव मुखिया का चयन किया गया। तथा पंचायत समिति मद से क्रियान्वित होने वाले योजनाओं के लिए राशि आवंटन पर चर्चा की गई। मौके पर सीओ विजय दास, उप प्रमुख, कॉर्डिनेटर नेहाल वारसी, पंसस शशिबाला, विकास पाण्डेय, नितेश राणा समेत अन्य मौजूद थे।