
चतरा/हंटरगंज। चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत गेंजना पंचायत के भोक्ताडीह में मुखिया और पंचायत सचिव के बीच हुए मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन दिया। जिसके आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार की है और इस मामले में प्रखंड के गेंजना पंचायत सचिव दीपक टोपनो ने मुखिया पति सहित 6 नामजद लोगों के द्वारा मारपीट, दुर्व्यवहार करने और जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। पंचायत सचिव का आरोप है कि रविवार को सरकारी अवकाश रहने के बाद भी उपविकास आयुक्त और प्रखण्ड कार्यालय के दिशा निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना प्लस आवास जियो टैग को लेकर गेंजना पंचायत के भोक्ताडीह गांव पहुंचे थे। जहां मुखिया पति प्रभु भारती और उसके समर्थकों के द्वारा सरकारी कार्य में बाधा करते हुए बोला गया कि तुम किसके आदेश पर मेरे पंचायत पहुंचे हो। मैं जबाव दे ही रहा था की उनके समर्थकों द्वारा मेरे पंचायत सहायक को गाली गलौज करने लगे और मेरे साथ भी मारपीट व जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने लगें। जिसमें मुझे और मेरा सहायक को चोट पहुंची है।
पंचायत सचिव व सहायक द्वारा ग्रामीणों से अवैध वसुली का विरोध करने पर मेरे साथ की गई मारपीटः प्रभु भारती
वहीं मुखिया पति प्रभु भारती ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए अरोप लगाया है कि पंचायत सचिव के द्वारा सरकारी अवकाश के बावजूद मेरे पंचायत में आकर प्रधानमंत्री जियो टैग में अवैध वसुली की जा रही थी। ग्रामीणों के सूचना पर भोक्ताडीह गांव पहुंचे तो वसूली की पुष्टि हुई, जिसका मेरे द्वारा विरोध किए जाने पर पंचायत सहायक के द्वारा मेरे साथ मारपीट व जाती सूचक शब्द प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।