पंचायत सचिवालयों में मनाया गया मजदूर दिवस

0
270

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। गुरुवार को पत्थलगड़ा प्रखंड के सभी पंचायत में उपायुक्त अबु इमरान के दिशा निर्देश पर मजदूर दिवस का आयोजन किया गया। पंचायत सचिवालय सिंघानी, बरवाडीह, नोनगांव, मेराल व नावाडीह-डमौल में मजदूर दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीपीओ राम कुमार सिंह ने बताया कि उपायुक्त ने निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में साप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया जाएगा। मजदूर दिवस पर प्रधानमंत्री आवास लाभुक व मनरेगा मजदूरों को संबंधित जानकारी दी गई। मौके उपस्थित 20 सूत्री विकास यादव, रोजगार सेवक टेकनारायण राम, समाजसेवी संजय दांगी, विकास कुमार, बिनोद राम, अशोक मोची, गिराज भुईयां, राहुल कुमार व नरेश राम आदि उपस्थित थे।