निषेध मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं रोकथाम हेतु हुई बैठक

0
207
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को निषेद्य मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुईl जिसमें अवैध अफीम ‘पोस्ता की खेती की सतत निगरानी, अनुश्रवण एवं निरीक्षण करना, पोस्ता खेती करने वाले किसानों को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों, राशि मुहैया करने वाले व्यक्तियों एवं अन्य संलग्न दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही करने, स्कूल, कॉलेज शिक्षण संस्थानो के आसपास जागरूकता अभियान चलाने, गुमटी या ठेले वालो का गहन जांच करने का निर्णय लिया गया। कुछ स्थानों पर महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा भी तस्करी करने की सूचना प्राप्त होती रहती है। इस पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। इस पर सभी जनप्रतिनिधियों से ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता संचालित करने में सहयोग हेतु अपील की गई। इस जागरूकता कार्यक्रम में पंचायत स्तरीय सभी महिला समूह, आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सहिया आदि की भागीदारी सुनिश्चित की जानी है। बैठक में प्रमुख सोहन साव, अंचल अधिकारी गौरव कुमार एवं क्षेत्रीय कर्मी उपस्थित थे।