निर्वाची पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर की प्रेस वार्ता, कहा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हुआ, ईवीएम चतरा कॉलेज चतरा स्थित बज्र गृह में प्रत्याशी के प्रतिनिधियों के मौजुदगी में किया गया शिल, कुल 63.69 प्रतिशत हुआ मतदान
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में बुधवार को प्रेस वार्ता का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया।
सर्वप्रथम उपायुक्त ने सभी मतदान कर्मी, पुलिस कर्मी, सभी थाना प्रभारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, निर्वाचन कार्य में लगे अन्य पदाधिकारी, कर्मचारियों को शांतिपूर्ण एवं निस्पक्ष मतदान कराने को लेकर बधाई दी। साथ ही इस कार्य में मीडिया कर्मियों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए बधाई दी। डीसी ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के पांचवे चरण के तहत चतरा जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ सभी बूथों पर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। व्हीलचेयर, रैंप, पेयजल, शौचालय एवं सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। अंतिम रूप से मतदान प्रतिशत 63.69 रहा। जिसमें चतरा विधानसभा में 61.98 प्रतिशत एवं सिमरिया विधानसभा में 65.06 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्साह भरे माहौल में मतदाताओं ने मतदान प्रकिया में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। महिला मतदाताओं ने पुरूष मतदाताओं से अधिक संख्या में मत का प्रयोग किया। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 2019 के लोकसभा निर्वाचन में पुरे जिले भर के 50 बूथों में 50 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई थी। इसके लिए जिले से प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी के प्रयाश से मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हुई। सिमरिया विधानसभा के टंडवा प्रखंड में जिले भर में सबसे अधिक वोटिंग 70.19 प्रतिशत हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, उप विकास आयुक्त, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, अपर समाहर्त्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संबंधित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार आदि उपस्थित थे।