
निः शुल्क तकनीकी प्रशिक्षण हेतु सीसीएल ने किया आवेदन आमंत्रित
टंडवा (चतरा)। टंडवा प्रखंड क्षेत्र में संचालित सीसीएल की आम्रपाली-चंद्रगुप्त व मगध-संघमित्रा कोल परियोजना प्रबंधन ने बुधवार को अपने विस्थापित-प्रभावित क्षेत्र के बेरोजगारों से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया है। बताया गया है कि परियोजना प्रबंधन द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के इच्छुक कुल 20-20 बेरोजगारों को सीएसआर मद से सीएनसी आपरेटर तथा मैकेनिक टेक्निशियन के लिए रांची के टाटीसिलवे स्थित केंद्र में निरूशुल्क आवासीय प्रशिक्षण कराएगी। जहां सीसीएल प्रबंधन द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र को एक वर्ष के ट्रेनिंग कराने के एवज में प्रति कैंडिडेट औसतन ढाई लाख रुपए का भुगतान किये जायेंगे। आगे बताया गया कि कुशलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बेरोजगारों को पात्रतानुसार रोजगार से जोड़ा जाएगा। वहीं सीएसआर विभाग में उपलब्ध फार्म पहले आओ, पहले पाओ के तर्ज पर वितरित किए जाएंगे, जिसके लिए इच्छुक बेरोजगारों से शीघ्रताशीघ्र लाभ उठाने की अपील की गई है।