*नागफेनी कोयल नदी तट सहित सभी छठ तालाब में अस्ताचलगामी सूर्य देव को छठ व्रतियों ने‌ पहला अर्घ्य दिया श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा*

0
114

झारखण्ड/गुमला – लोक आस्था का महापर्व पर आज गुरूवार को अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्ध्य देते हुए पूजा-अर्चना की इस मौके पर गुमला के नागफेनी कोयल नदी तट सहित गुमला मुख्यालय के सभी छठ तालाब में छठ व्रतियों के साथ ही हिंदू धर्मावलंबियों का जनसैलाब उमड़ा हुआ था यहां बताते चलें कि लोक आस्था का महापर्व पर अपने अस्ताचलगामी सूर्य देव को पहला अर्ध्य देने के लिए अपने-अपने घरों से सूपों में टिमटिमाते दीपकों एवं फलों के साथ साज-सज्जा कर छठ तालाब पहुंचे हुए छठ पूजा को लेकर गुमला जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी छठ तालाब एवं तटों पर व्यापक रूप से पुलिस टीम की व्यवस्था की गई थी।
आज अस्ताचलगामी भगवान सूर्य देव को अर्घ्य देकर सभी छठ व्रतियों के घरों में रात्रि जागरण के साथ ही छठ मईया के गीतों के साथ ठेकुआ प्रसाद बनाने के लिए आसपास के लोगों के अलावा सगे संबंधी भी हाथ बंटाते हैं कल अहले सुबह वक्त अपने आराध्य देव उदीयमान सूर्य को दूसरा अर्घ्य देकर उपवास पर 36 घंटे रहने वाले छठ व्रतियों द्वारा सूर्य की उपासना पूरी कर छठ पूजा संपन्न करेंगे छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर छठ घाटों एवं तटों पर भी रात्रि जागरण भजन कीर्तन के साथ होती है।