नव पदस्थापित पंचायत सेवक ने दिया योगदान, कई लोग नाराज

0
225

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर (चतरा): मंगलवार को गिद्धौर प्रखंड के नव पदस्थापित पंचायत सेवक कमलेश कुमार वर्मा ने बीडीओ संजीत कुमार सिंह के समक्ष योगदान दिया। श्री वर्मा इससे पूर्व हंटरगंज प्रखंड में पदस्थापित थे। उनका स्थान्तरण उपायुक्त द्वारा 11 मई को गिद्धौर प्रखंड में किया था। वहीं पंचायत श्री वर्मा का योगदान देने की खबर से प्रखंड के कई लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। लोगों का अरोप है कि पंचायत सेवक श्री वर्मा का गिद्धौर से 21 जून 2022 को स्थान्तरण कर हंटरगंज में पदस्थापन किया गया था। लगभग एक वर्ष के आस पास में ही श्री वर्मा का पुनः स्थान्तरण गिद्धौर प्रखंड में हुआ। पूर्व में गिद्धौर प्रखंड के दो पंचायत के प्रभार में थे, जिसमे बारियतु पंचायत में आवास लाभुकों से जमकर वसूली की थी। जिसे लेकर काफी हंगामा खड़ा हुआ था। साथ ही योजना को लेकर गांगपुर गांव के संगीता पाठक ने श्री वर्मा के विरुद्ध धक्का मुक्की व अभद्र व्यवहार करने को लेकर स्थानीय थाने में आवेदन दे प्राथमिकी दर्ज कराई थी। ऐसे में ग्रामीणों ने उपायुक्त से पंचायत सचिव को पुनः गिद्धौर से स्थान्तरण करने की मांग की है।