नवरात्र पर माता भद्रकाली पर देवी स्त्रोत माई प्रबल का म्यूजिक हुवा लॉन्च
इटखोरी(चतरा)। बुधवार को मेलोडी रिर्टन्स के द्वारा नवरात्र के अवसर पर माता भद्रकाली का देवी स्त्रोत माई प्रबल दंड प्रचण्ड भुजबल का म्यूजिक इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पूर्व विधायक जनार्दन पासवान द्वारा माता भद्रकाली के दरबार से लॉन्च किया गया। ज्ञात हो कि मन्दिर के मुख्य पुजारी नागेश्वर पांडेय से लिए गए देवी स्त्रोत को मेलोडी रिर्टन्स के अभिषेक प्रधान ने अपने धुन और स्वर देकर इसे एक भक्ति गीत का रूप दिए हैं।अभिषेक प्रधान वर्तमान में टीवी रियलिटी शो इंडियन आईडल से भी जुड़े हुवे हैं। लॉन्च कार्यक्रम में न्यास बोर्ड के कोषाध्यक्ष विजय चौरसिया, सदस्य श्याम प्रसाद सिंह, भाजपा जिला महामंत्री मृतुन्जय सिंह, रसिक शिरोमणि, रामदहीन सिंह ,अनिल सिंह, मन्दिर मुख्य पुजारी नागेश्वर पांडेय व अन्य उपस्थित थे।