नक्सलियों ने मिक्सर मशीन में लगाई आग, लाखों का नुकसान, पुलिस नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर कर रही छापेमारी

0
1102

न्यूज स्केल डेस्क
रांची/चतरा। चतरा जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कुंदा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने कुंदा-लावालौंग पथ में करिलगड़वा के पास सड़क निर्माण में लगे मिक्सर मशीन में बुधवार को दिनदहाड़े आग लगा दिया। नकस्लियों ने सड़क निर्माण में लगे मिक्सर मशीन में आग लगाकर सड़क निर्माण नहीं करने का फरमान जारी किया है। सूत्रों की माने तो नक्सलियों की संख्या करीब 20 थी। वही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर नक्सलियों के गिरफ्तारी को लेकर संभावित क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। इस घटना से संवेदक को लाखों का नुकसान हुआ है। सूत्रों के अनुसार मेटेरियल लेकर करिलगड़वा जाने के दौरान कुंदा जंगल में नक्सलियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया। नक्सलियों ने वाहन को रोककर चालक व मजदूरों को नीचे उतार कर मोबाइल छीन कर सिम निकाल कर तोड़ने के बाद मोबाइल लौटा दिया और वाहन से डीजल निकाल कर वाहन में आग लगा दी। नक्सलियों ने लेवी को लेकर घटना को अंजाम दिया है। सड़क निर्माण कार्य जय मां अंबे कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है। वहीं घटना से क्षेत्र में दहशत व्यप्त हो गया है। वहीं अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्षेत्र में टीएसपीसी व भाकपा माओवादी या दोनों संगठन सक्रिय है। ज्ञात हो कि बीते 12 जनवरी को भी नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे दो ट्रैक्टर व एक मिक्सर मशीन के टायर में गोली मार कर दहशत फैलाने का काम किया था।