धूमधाम से जिले भर में मनाया गया बकरीद का पर्व, ईदगाहो व मस्जिदों में अदा की गई विशेष नमाज़, पुलिस-प्रशासन रही अलर्ट
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। ईद-उल-अजहा (बकरीद) पर जिला मुख्यालय के अलावे पत्थलगड़ा, गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड, टंडवा, सिमरिया, प्रतापपुर व हंटरगंज आदि प्रखंड के ईदगाहों व मस्जिदों में सोमवार को विशेष नमाज अदा की गई। साथ ही ईद उल अजहा/बकरीद का पर्व संपूर्ण जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह दिखा। ईद उल अजहा को लेकर शहर के ईदगाहों व मस्जिदों में सुबह से ही नमाजियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। लोग साफ सुथरे कपड़े पहन, इत्र लगा ईदगाहों व मस्जिदों में जमा होकर अकीदत व एहतेराम के साथ ईद उल अजहा की नमाज़ अदा की। जिला मुख्सालय के साथ पत्थलगड़ा, गिद्धौर, इटखोरी, मयूरहंड, टंडवा, सिमरिया, प्रतापपुर व हंटरगंज प्रखंड समेत विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में अलग-अलग समय पर उमस भरी गर्मी के बाद भी ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। वहीं बकरीद की नमाज अदा करने के बाद लोग एक-दूसरे के गले मिल ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। वहीं बकरीद को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन भी टलर्ट दिखा। ईदगाहों, मस्जिदों के आसपास समेत अन्य कई चौक-चौराहे पर नियुक्त किये गए मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी व जवान अपनी ड्यूटी पर तैनात दिखे। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों ने भी लोगों को बकरीद की मुबारबाद दी।