
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र से होते पत्थलगड़ा जंगल से गांव पहुंचे दो हाथी जमकर उत्पात मचाया। पास के जंगल में हाथी का जोड़ा विचरन करते गांव पहुंचकर फसलों को किया नुकशान। ग्रामीण देर रात तक हाथी के जोड़े को गांव से बाहर जंगल खदेड़ने में लगे रहे। एक दिन पूर्व दोनो हाथी सिमरिया थाना क्षेत्र के हुड़मुड-सिलहटी गांव के पास बीते रात अंधेरे में उत्पात मचाने के दौरान एक गाय के बच्चे को सूंड से पटककर मार डाला था। वहीं भटके हाथी क्षेत्र में गेहूं, ईख (कतारी), प्याज के फसलों बढ़े पैमाने पर नष्ट कर दिया है। ग्रामीण रात भर अपने निजी खर्च से बम, पटाखा व टायर जलाकर भगाने में लगे रहे।
रविवार देर शाम पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के बरवाडीह पंचायत के शीतलपुर गांव के पास पहुंचकर खेतों में लगे फसलों को नुकशान पहुंचाया। वहीं गजराजों स्थनिय ग्रामीण पत्थलगड़ा, बरवाडीह, कुबा होते अनगड़ा जंगल की ओर भगाने में देर रात तक लगे रहे।