मईया सम्मान और गोगो दीदी योजना की महिलांओं में चचर्चा जोरों पर, चुनाव पश्चात खाते में आएंगे 21 ‌सौ या 2500 प्रति माह

0
69

झारखण्ड/गुमला: झारखण्ड की महिलाओं को ठीक चुनाव के पहले पांच साल गठबन्धन की सरकार ने 18 से 50 साल की सभी महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की शुरुआत और दो महीने बाद तीसरी किस्त अनेकों महिलाओं के खाते में नहीं आने से मईया सम्मान योजना से लाभान्वित होने वाले महिलाओं की चिंता बढ़ गई है यह तिसरी किस्त कब आएगी चुनाव जीतने के साथ ही गठबन्धन की सरकार थोक में देगी या फिर झारखण्ड विधानसभा चुनाव 2024 में सरकार बनाने पर भाजपा गो गो दीदी की योजना राशि 2100 रूपये देगी लाभान्वित होने वाली महिलाओं के बीच चर्चा जोरों से है एक-दूसरे से मालूम कर रहे हैं कि तुम्हारे खाते में तीसरी किस्त आ या नहीं एक दूसरे को सांत्वना दी जा रही है और कह रही हैं कि झामुमो गठबन्धन की सरकार बनी तो हेमंत सोरेन की घोषणा से पहले एक हजार थे दिसंबर से 2500 रूपया प्रति माह देने वाले हैं और नहीं आएं सता में और भाजपा एनडीए सरकार बनाती है तो 2100 रूपया तो गो गो दीदी से मिलना निश्चित है इसलिए कोई भी आएं महिलाओं को प्रतिमाह चाहे मईया सम्मान योजना से या फिर गो गो दीदी से लाभ होगा ही।