दो बाइक के टक्कर में दो गंभीर

0
96

दो बाइक के टक्कर में दो गंभीर

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंद्रामोड़ के समीप दो बाइकों की आमने सामने से टक्कर हो गई। जिसमें दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। थाना प्रभारी गुलाम सरवर के तत्प्रता से दोनों घायल युवक को अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। घायल युवक इंद्रा गांव निवासी टेको यादव का पुत्र सैफू यादव व एक अन्य है। बताया गया कान्हाचट्टी से बाइक से एक युवक बलबल मेंला जा रहा था। तो दुसरा बलबल से वापस अपने घर इंद्रा जा रहा था। इसी बीच इंद्रा मोड़ के समीप दोनों बाइकों की टक्कर हो गयी।