दुर्घटना में शिक्षक गंभीर, रेफर…

0
74

न्यूज स्केल संवाददात, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के बघमरी से जरहा जाने वाली सड़क में शुक्रवार को बाइक दुर्घटना में एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक की पहचान कान्हाचट्टी प्रखंड के कोल्हैया उच्च विद्यालय के प्रभारी कैलाश उरांव के रूप में हुई। बताया जाता है की शिक्षक हजारीबाग से विद्यालय जा रहे थे। इसी बीच  गिद्धौर के बघमरी के समीप बाइक अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और शिक्षक घायल हो गए। घायल शिक्षक को बेहतर इलाज के लिए चतरा रेफर कर दिया गया। बताया गया कि बघमरी जरहा सिंदुआरी जाने वाले पथ में कुछ ग्रामीणों द्वारा बेवजह गतिरोधक बनाया गया है।जो किसी वाहन चालक को दिखाई नहीं पड़ता है। जिसके कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जा रही है। सथानित लोगों के साथ राहगीरों ने प्रशासन से गतिरोधक को हटाने की मांग की है।